Posts

Showing posts from October, 2021

cg school.in पोर्टल में बेसलाइन आकलन की एंट्री कैसे करें

Image
  cgschool.in पोर्टल में बेसलाइन आकलन की एंट्री कैसे करें जैसा कि आप सभी को विदित है ,सत्र 2021-22 हेतु आकलन के तरीकों में बदलाव किया गया है, जिसके अंतर्गत  कक्षा 1 से 8 तक पढ़ने वाले विद्यार्थियों का तीन आकलन (बेसलाइन ,मिडलाइन और एन्डलाइन )तथा 5 इकाई मूल्यांकन लिया जाना है। तीन आकलन में से बेसलाइन आकलन हेतु राज्य कार्यालय द्वारा निर्धारित तिथि अनुसार आकलन किया गया था ,साथ ही पोर्टल पर प्राप्तांकों की एंट्री भी की जा चुकी है , परन्तु आकलन में विषमता को देखते हुए पुनः बेसलाइन आकलन लेने का आदेश जारी किया गया है। राज्य कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार 28 अगस्त से 10 सितंबर 2021 के बीच पूरे राज्य में बेसलाइन आकलन लिया जा चूका है। परन्तु 25 सितम्बर से 29 सितम्बर तक पुनः बेसलाइन आकलन का आदेश जारी किया था ,जिसमें मूल्यांकन का कार्य लगभग सभी जिलों में पूर्ण हो चूका है अब प्राप्तांकों की ऑनलाइन एंट्री किया जाना है | आकलन के पश्चात अंको को पोर्टल पर करना होगा अपलोड- जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं बेसलाइन , मिडलाइन और एंडलाइन जो आकलन होना है ,उसके प्राप्तांकों की एंट्री cg school.in...