Posts

Showing posts from August, 2024

खरसिया - मेगा पी टी एम में उमड़ी पालकों की भीड़

Image
  खरसिया - मेगा पी टी एम में उमड़ी पालकों की भीड़  खरसिया, राज्य शासन से प्राप्त 12 निर्देशों के आधार पर पालक शिक्षक मेगा बैठक का अयोजन किया गया  । यह बैठक 35 संकुलों में आयोजित हुआ । इस मौके पर मेगा PTM बैठक की मॉनिटरिंग में आये जिला मिशन समन्वयक श्री एन.के.चौधरी  ने कहा कि बच्चों की बेहतर भविष्य के लिए पालकों का सकारात्मक सुझाव जरूरी है। यह सुझाव बच्चों की गुणवत्तायुक्त शिक्षा देने, बच्चों के बौद्धिक क्षमता बढ़ाने में सहायक होंगे। [10:11 PM, 8/6/2024] BRCC KHARSIA: जिला मिशन समन्वयक,समग्र शिक्षा रायगढ़- श्री एन.के.चौधरी पालक-शिक्षक मेगा बैठक का निरीक्षण करने निकले थे । विकासखंड खरसिया के कुनकुनी,रॉबर्टसन,किरीतमाल,मुरा संकुलों में आयोजित पालक-शिक्षक मेगा बैठक में सम्मिलित हुए। राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले के सभी प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक, हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों में पालकों के साथ बेहतर संवाद स्थापित करने और उन्हें बच्चों की प्रगति से अवगत कराने तथा बच्चों में भविष्य की सम्भावनाओं का आंकलन कर पालकों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए संयुक्त रूप से परिणामोन्मु...