Posts

Showing posts from February, 2022

NISHTHA Traningमाड्यूल 11 और 12 में पंजीयन और प्रशिक्षण कैसे शुरू करें - NISHTHA 3.0 Start In DIKSHA App | Course CG FLN _11 और CG FLN_12 में प्रशिक्षण शुरू हुआ -ऐसे करें पंजीयन माड्यूल 11 और 12 में पंजीयन और प्रशिक्षण कैसे शुरू करें - NISHTHA 3.0 Start In DIKSHA App | Course CG FLN _11 और CG FLN_12 में प्रशिक्षण शुरू हुआ -ऐसे करें पंजीयन

Image
Module 11 And Module 12 Join And Training Start -01/3/22 To 31/3/22    प्रिय शिक्षक साथियों आप सभी को सादर नमस्कार ,और निष्ठा 3.0 प्रशिक्षण के लिए शुभकामनायें . उम्मीद करते आप सभी निष्ठा 3.0 के लिए पूरी तरह तैयार है ,और समय में प्रशिक्षण पूर्ण कर लेंगे .इससे पहले भी आप लोगों ने निष्ठा प्रशिक्षण जरुर लिया होगा .अब प्रशिक्षण का अगला चरण शुरू हो रहा है -इसे भी आप बहुत अच्छे से पूर्ण कर लेंगे . NIPUN BHARAT (FLN) के लिए NISHTHA 3.0 का क्रियान्वयन पुरे देश में किया जा रहा है .इसी क्रम में छग राज्य में भी इस कार्यक्रम की शुरुआत हो चुकी है .इसमे प्राथमिक कक्षा (1 से 5) में अध्यापन कार्य कराने वाले शिक्षकों और संस्था प्रमुखों को 12 माड्यूल का NISHTHA 3.0 प्रशिक्षण पूर्ण करना है . निष्ठा प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले शिक्षकों को सबसे पहले  DIKSHA App या diksha पोर्टल में रजिस्ट्रेशन  करना अनिवार्य है  I निष्ठा 3.0 में प्रशिक्षण का पांचवा चरण 1 मार्च 2022 से शुरू हो गया है ,शिक्षक साथियों आपको निष्ठा 3.0 में प्रशिक्षण शुरू करने के लिए सबसे पहले अपने दीक्षा एप के माध्...

माध्यमिक विद्यालय फरकानारा के प्रधान पाठक श्री नीलमणी पाणीग्राही को भावभीनी विदाई

Image
माध्यमिक विद्यालय फरकानारा के प्रधान पाठक श्री नीलमणी पाणीग्राही को भावभीनी विदाई आज दिनांक 28/2/2022 को माध्यमिक विद्यालय फरकानारा के प्रधान पाठक श्री नीलमणी पाणीग्राही को भावभीनी विदाई दी गयी।श्री पाणिग्रही इसी महीने अपनी अधिवार्षिकी आयु 62 वर्ष पूर्ण कर चुके हैं। श्री नीलमणी पाणिग्रही जी,प्रधान पाठक माध्यमिक शाला फरकानारा ने अपने सम्पूर्ण शिक्षकीय जीवन में पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण के साथ अपना कर्तव्य निर्वाहन किये।इनका शिक्षकीय जीवन निश्चित तौर पर युवा शिक्षकों के लिए एक आदर्श उदाहरण है। विदाई समारोह के अवसर पर संकुल केन्द्र फरकानारा के समस्त विद्यालय के समस्त शिक्षक उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम संकुल प्राचार्य श्री संतोष तंबोली जी के अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में गांव के गौंटिया श्री विद्यासिंह राठियाजी, रघुवर सिंह राठियाजी, माध्यमिक विद्यालय शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्री सुशील कुमार राठिया जी एवं ग्राम पंचायत फरकानारा के उप सरपंच श्री लक्ष्मण सिंह राठिया जी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

पालकों और जनप्रतिनिधियों की भूमिका को सुनिश्चित करने किया जा रहा प्रयास

Image
▪️सम्पन्न हुआ शाला प्रबंधन समिति और प्रधान पाठकों के प्रशिक्षण का प्रथम चरण खरसिया। विकासखंड में शाला विकास संबंधी प्रधान पाठकों का प्रशिक्षण 24 फरवरी को प्रारंभ हुआ, जो 27 फरवरी रविवार को संपन्न हुआ। इस दौरान विकासखंड की 183 प्राथमिक शालाओं एवं 104 माध्यमिक शालाओं के प्रधान पाठकों को क्रमबद्ध एवं चरणबद्ध तरीके से प्रशिक्षित किया गया। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद रायपुर के आदेश तथा जिला कलेक्टर भीम सिंह एवं जिला शिक्षा अधिकारी आर.पी. आदित्य के विशेष मार्गदर्शन में सभी शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के प्रधान पाठकों को शाला विकास समिति की भूमिका को समझाने के उद्देश्य से चार दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। अब प्रधान पाठकों के द्वारा शाला विकास समिति के 16 सदस्यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम अपने विद्यालय स्तर पर संपन्न कराया जाएगा। छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग राज्य परियोजना कार्यालय के द्वारा एसएमसी मध्य में पूर्व से ही राशि जारी की जा चुकी है। वहीं प्रधान पाठक बेहतर तालमेल बनाते हैं। ऐसे में प्रत्येक विद्यालयों में एसएमसी प्रशिक्षण सफ...