माध्यमिक विद्यालय फरकानारा के प्रधान पाठक श्री नीलमणी पाणीग्राही को भावभीनी विदाई

माध्यमिक विद्यालय फरकानारा के प्रधान पाठक श्री नीलमणी पाणीग्राही को भावभीनी विदाई
आज दिनांक 28/2/2022 को माध्यमिक विद्यालय फरकानारा के प्रधान पाठक श्री नीलमणी पाणीग्राही को भावभीनी विदाई दी गयी।श्री पाणिग्रही इसी महीने अपनी अधिवार्षिकी आयु 62 वर्ष पूर्ण कर चुके हैं। श्री नीलमणी पाणिग्रही जी,प्रधान पाठक माध्यमिक शाला फरकानारा ने अपने सम्पूर्ण शिक्षकीय जीवन में पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण के साथ अपना कर्तव्य निर्वाहन किये।इनका शिक्षकीय जीवन निश्चित तौर पर युवा शिक्षकों के लिए एक आदर्श उदाहरण है। विदाई समारोह के अवसर पर संकुल केन्द्र फरकानारा के समस्त विद्यालय के समस्त शिक्षक उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम संकुल प्राचार्य श्री संतोष तंबोली जी के अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में गांव के गौंटिया श्री विद्यासिंह राठियाजी, रघुवर सिंह राठियाजी, माध्यमिक विद्यालय शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्री सुशील कुमार राठिया जी एवं ग्राम पंचायत फरकानारा के उप सरपंच श्री लक्ष्मण सिंह राठिया जी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

पालक-शिक्षक बैठक 2025-26 छत्तीसगढ़: पूरी गाइड

Udise Plus data Entry 2023-24

जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा खरसिया में ली गई समीक्षा बैठक