Posts

Showing posts from September, 2023

शिक्षक दिवस पर सम्मानित हुये विकास खण्ड-खरसिया के शिक्षक

Image
  शिक्षक दिवस पर सम्मानित हुये विकास खण्ड-खरसिया के शिक्षक  खरसिया - शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित विकासखण्ड स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह मे विकास खण्ड के 20 शिक्षक सम्मानित हुये । विकास खण्ड खरसिया में शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति वर्ष 2023 में उत्कृष्ट कार्य कर  रहे शिक्षकों को शिक्षा विभाग (विकास खण्ड स्तरीय ) सम्मान से सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया । विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री एस.के. देवांगन,विकास खण्ड स्त्रोत केंद्र समन्वयक श्री प्रदीप कुमार साहू,विकास खण्ड MDM नोडेल अधिकारी श्री गुलाब सिंह कंवर की पहल से यह सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया । आज के कार्यक्रम में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री एस.के.देवांगन जी ने सभी शिक्षकों को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए शिक्षकों को बधाई दिये, साथ ही राज्य स्तर के पुरस्कार हेतु प्रक्रिया की जानकारी देते हुये शिक्षकों को मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण हेतु आवेदन करने हेतु मार्गदर्शन दिया गया । शिक्षकों को पुष्पाहर एवं सादा गमछा एवं सम्मान (प्रशस्ति) पत्र देकर सम्मानित किया गया ।आज के इस ...