शिक्षक दिवस पर सम्मानित हुये विकास खण्ड-खरसिया के शिक्षक

 शिक्षक दिवस पर सम्मानित हुये विकास खण्ड-खरसिया के शिक्षक 

खरसिया - शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित विकासखण्ड स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह मे विकास खण्ड के 20 शिक्षक सम्मानित हुये । विकास खण्ड खरसिया में शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति वर्ष 2023 में उत्कृष्ट कार्य कर  रहे शिक्षकों को शिक्षा विभाग (विकास खण्ड स्तरीय ) सम्मान से सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया ।
विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री एस.के. देवांगन,विकास खण्ड स्त्रोत केंद्र समन्वयक श्री प्रदीप कुमार साहू,विकास खण्ड MDM नोडेल अधिकारी श्री गुलाब सिंह कंवर की पहल से यह सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
आज के कार्यक्रम में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री एस.के.देवांगन जी ने सभी शिक्षकों को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए शिक्षकों को बधाई दिये, साथ ही राज्य स्तर के पुरस्कार हेतु प्रक्रिया की जानकारी देते हुये शिक्षकों को मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण हेतु आवेदन करने हेतु मार्गदर्शन दिया गया ।
शिक्षकों को पुष्पाहर एवं सादा गमछा एवं सम्मान (प्रशस्ति) पत्र देकर सम्मानित किया गया ।आज के इस कार्यक्रम में इन 20 शिक्षकों को सम्मानित किया गया ।
श्री शोभासिंह राठीया (व्याख्याता) शा.उ.मा.वि.-हालाहूली,श्री लाकेश्वर कुमार राठौर(शिक्षक) मा.शा. परसकोल,श्री सोमेन्द्र कुमार नायक(प्रधान पाठक) प्रा.शा. परसपाली,श्री पुरुषोत्तम प्रसाद गुप्ता(प्रधान पाठक) प्रा.शा.हालाहुली,श्रीमती दयन्ती कुजूर(प्रधान पाठक) नवीन प्राथमिक शाला खरसिया,श्रीमती भुवनेश्वरी मंथन(प्रधान पाठक ) प्राथमिक शाला - पामगढ़,श्रीमती रुकमणी भारद्वाज (सहा.शिक्षक) प्राथमिक शाला - हालाहुली,श्री घनश्याम प्रसाद डनसेना (शिक्षक) मा.शा.आदिवासी मोहल्ला सरवानी,श्रीमती सुचिता सिदार(सहा.शिक्षक) प्राथमिक शाला - भूपदेवपुर,श्री समय लाल सिदार (प्रधान पाठक) प्राथमिक शाला कन्या आश्रम परसकोल,श्री सत्यप्रकाश राठौर(सहा.शिक्षक) प्राथमिक शाला - ठुसेकेला,श्री टुकेश्वर प्रसाद जायसवाल(शिक्षक) माध्यमिक शाला - नावपारा(पश्चिम) , श्री छत्तूराम रात्रे (सहा.शिक्षक) प्राथमिक शाला - बड़े डूमरपाली,श्री चंद्रेश कुमार राठिया (प्रधान पाठक) माध्यमिक शाला - केवाली,श्री संतोष लाल सारथी (शिक्षक) माध्यमिक शाला - गुरदा,श्री न्यायेश्वर कुमार पटेल(सहायक शिक्षक) माध्यमिक शाला कुकरीझरिया,श्री सुशील चंद पटेल (व्याख्याता) हाईस्कूल -तेलीकोट,श्री कमलेश कुमार पटेल (व्याख्याता) शासकीय उच्चतर मध्यमिक विद्यालय - बरगढ़,श्री श्याम कुमार जायसवाल (व्याख्याता) शासकीय उच्चतर मध्यमिक विद्यालय - कुनकुनी,श्रीमती कविता राठौर(प्रधान पाठक) प्राथमिक शाला वार्ड नंबर 6  ।  
कार्यक्रम के अंत में विकास खण्ड स्त्रोत केंद्र समन्वयक श्री प्रदीप कुमार साहू के द्वारा शिक्षकों के उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें हार्दिक शुभकामनायें एवं प्रेरणादायक कार्य अनवरत रूप से जारी रखते हुये शिक्षा में नवाचार को प्रोत्साहित करने की बात कही,वही MDM नोडल अधिकारी श्री गुलाब सिंह कंवर के द्वारा अपनी स्व-रचित कविता के माध्यम से शिक्षकों के सम्मान में कविता वाचन किए। स्वल्पाहार के पश्चात कार्यक्रम समाप्त हुआ ।


कार्यक्रम की झलकियाँ इस लिंक पर उपलब्ध - 


Comments

Popular posts from this blog

पालक-शिक्षक बैठक 2025-26 छत्तीसगढ़: पूरी गाइड

Udise Plus data Entry 2023-24

जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा खरसिया में ली गई समीक्षा बैठक