जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा खरसिया में ली गई समीक्षा बैठक

जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा खरसिया में ली गई समीक्षा बैठक

खरसिया। विकास खण्ड खरसिया के युवा केन्द्र में आज जिला शिक्षा अधिकारी श्री के. व्ही.राव के द्वारा विकासखंड खरसिया के समस्त प्राचार्य,संकुल शैक्षिक समन्वयकों एवं अशासकीय शालाओं के संस्था प्रमुखों की एक विभागीय बैठक ली गई। जिसमें जिला परियोजना कार्यालय,समग्र शिक्षा- रायगढ़ से आए हुए जिला मिशन समन्वयक एन. के.चौधरी, जिला के सहायक परियोजना समन्वयक भुवनेश्वर पटेल,विकासखंड शिक्षा अधिकारी शैलेश कु. देवांगन एवं विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक प्रदीप साहू भी मौजूद रहे। 
वही इस बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में विस्तृत चर्चा की गई।जिसमें कक्षा नौवीं से कक्षा 12वीं तक के छात्र-छात्राओं का अपार आईडी बनवाने में आने वाली समस्याओं के बारे में बताया गया तथा वेरीफाई हो चुके छात्र-छात्राओं की अपार आईडी जल्द बनाने हेतु निर्देशित गया। संकुल शैक्षिक समन्वयकों तथा संकुल प्राचार्य को शाला का सतत अवलोकन/निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया गया। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा जैसे नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा,राष्ट्रीय साधन सह प्रवीण्य छात्रवृत्ति योजना परीक्षा, राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा की तैयारी करने हेतु प्रत्येक शनिवार को सभी  विद्यालयों में स्पेशल कोचिंग चलाने हेतु कहा गया। जिला मिशन समन्वय एन के चौधरी द्वारा हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी शालाएं जहां एक भी आधार आईडी जेनरेट नहीं हुई है उसकी समीक्षा की गई,ऐसे प्राचार्यों से अपार आई डी बनाने प्रारम्भ ना करने का कारण पूछा गया,त्वरित गति से अपार आई डी जनरेट करने हेतु निर्देशित किया गया।बैठक में परख, ऑनलाइन छात्रवृत्ति, जाति,आय,निवास प्रमाण पत्र, एफएलएन, उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम, पाठ्यपुस्तक, गणवेश,प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना की समीक्षा की गई। वही आज के उक्त बैठक में गुलाब सिंह कंवर,ब्लॉक नोडल अधिकारी एम.डी.एम. उपस्थित रहे।








Comments

Popular posts from this blog

पालक-शिक्षक बैठक 2025-26 छत्तीसगढ़: पूरी गाइड

Udise Plus data Entry 2023-24