शाला सिद्धि 2021-22 की एन्ट्री कैसे करें

 शाला सिद्धि 2021-22 की एन्ट्री कैसे करें 


              आज से शालासिद्धि सत्र 2021-22 की एंट्री शुरू हो गई है,शालासिद्धि वेबसाइट में id स्कूल की udise कोड व पासवर्ड पहले की, से लॉगिन हो सकते हैं। यदि पासवर्ड भूल गए होंगे तो फॉरगेट पासवर्ड कर रिसेट कर सकते हैं। 7 मुख्य डोमेन की जानकारी भरी जाती है, और हर डोमेन की स्तर का आंकलन स्व करके भरते हैं, किस डोमेन में स्कूल किस स्तर का है, रेडी रेकनर की तरह स्प्ष्ट होती है, स्कूल में उपलब्ध सुविधाओं के अनुसार लेवल निर्धारित होता है, पूर्व में शालासिद्धि की पुस्तक वितरित की गई थी, उम्मीद है कि इसे संभाल कर रखे होंगे। यदि उपलब्ध नहीं है तो कृपया वेबसाइट से मैन्युअल पीडीएफ में डाऊनलोड कर प्रिंट करा लेंगे। 
*केवल रिजल्ट सेक्शन में सत्र 2020-21 की भरी जानी है,* अन्य शेष सभी जानकारी वर्तमान सत्र 2021-22 की भरेंगे।
शालासिद्धि स्व आंकलन एवम स्व विकास के आधार पर आंकलन करें एवम आगे स्कूल विकास की प्लानिंग कर उल्लेख करते हुए मिशन स्टेटमेंट चुनें, जिसे सत्र 2022-23 में प्राप्त कर सकें।
सभी विद्यालय कल से शाला सिद्धि की ऑनलाइन प्रविष्टि प्रारम्भ करेंगे।यदि विद्यालय की पासवर्ड की रिसेट करने की आवश्यकता हो तो संकुल समन्वयक ऐसे विद्यालयों कि जानकारी ब्लॉक में भेजेंगे और PIN आपको उपलब्ध कराया जाएगा।


सभी विद्यालय कल से शाला सिद्धि की ऑनलाइन प्रविष्टि प्रारम्भ करेंगे।यदि विद्यालय की पासवर्ड की रिसेट करने की आवश्यकता हो तो संकुल समन्वयक ऐसे विद्यालयों कि जानकारी ब्लॉक में भेजेंगे और PIN आपको उपलब्ध कराया जाएगा।

सहयोग के लिए आपको हैंडबूक PDF उपलब्ध कराया जा रहा है ,इसका विस्तार से अध्ययन कीजिये ।


शाला सिद्धि से जूड़े प्रश्नों की PDF ← यहाँ देखें


शाला सिद्धि भरने के लिए यूट्यूब टूटोरियल विडियो यहाँ देखें  
           ↓


Comments

Popular posts from this blog

पालक-शिक्षक बैठक 2025-26 छत्तीसगढ़: पूरी गाइड

Udise Plus data Entry 2023-24

जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा खरसिया में ली गई समीक्षा बैठक