मंजू पटेल बनी हमारे नायक
खरसिया, विकासखंड खरसिया,जिला-रायगढ के प्राथमिक शाला बड़े देवगांव की शिक्षिका श्रीमती मंजू पटेल आज दिनांक 30 मार्च 2022 को cgschool.in वेबसाइट में हमारे नायक के रूप में चयनित हुई हैं। श्रीमती मंजू पटेल शिक्षिका के द्वारा 100 दिवसीय भाषा पठन एवं गणितीय कौशल कार्यक्रम हेतु प्रथम सप्ताह से ही सक्रिय रुप से प्रयास किया जा रहा है। बच्चे निर्धारित अधिगम को प्राप्त कर पाए इस हेतु उन्होंने राज्य एवं जिला परियोजना कार्यालय के दिए हुए निर्देशानुसार स्व स्फूर्त होकर बच्चों के साथ गतिविधि जारी रखीं। इनके प्रयास के परिणाम स्वरूप इनके विद्यालय में अध्ययनरत नन्हे बच्चों ने शासन द्वारा निर्धारित अधिगम को प्राप्त करने में सफलता पाए हैं। श्रीमती मंजू पटेल एक मेहनती शिक्षिका हैं और इन्होंने शैक्षिक गतिविधियों में बेहतर परिणाम देने के लिए अथक परिश्रम किया है। उनके इस सफलता पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक एवं समस्त संकुल समन्वयक, प्रधान पाठकों और विकासखंड के शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित किये हैं।
श्रीमती मंजू पटेल से उनकी इस उपलब्धि पर चर्चा करने पर उन्होंने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय विकासखंड स्त्रोत समन्वयक श्री साहू जी को दिए उन्होंने बताया कि 100 दिवसीय भाषा पठन एवं गणितीय कौशल पर विकासखंड स्रोत समन्वयक महोदय ने गंभीर रूप से सारी गतिविधियों को सप्ताह वार कराने के लिए निर्देशित किया है। उनके द्वारा लगातार इस कार्यक्रम की मॉनिटरिंग की जा रही है और टेलीग्राम ग्रुप में प्रति सप्ताह में भेजे जाने वाले वीडियो की मानिटरिंग उनके द्वारा की जा रही है और सक्रिय होकर कार्य करने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं का सदैव उन्होंने उत्साहवर्धन किया है।
यूट्यूब विडियो की लिंक https://youtu.be/mZ6Fv12wPqA

Comments
Post a Comment