रिटर्निंग आफिसर ने लिया चुनावी प्रशिक्षण का जायजा

 


रिटर्निंग आफिसर ने लिया चुनावी प्रशिक्षण का जायजा 


खरसिया! कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रायगढ़ तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशन में आगामी विधानसभा चुनाव 2023 की तैयार हेतु मतदान दलो का प्रशिक्षण प्रारंभ । चुनाव की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कसी इसी के अंतर्गत विकास खण्ड खरसिया के शासकीय महात्मा गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय खरसिया में मतदान दलो का प्रशिक्षण दिनांक 06.07.08 अक्टूबर 2023 को दो पाली में आयोजित है। इस दौरान शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, पंचायत विभाग, कृषि विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग आदि के 931 अधिकारी कर्मचारियों का प्रशिक्षण होना है, जिसमें 199 महिला कर्मचारियो को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर द्वारा मतदान दलो को ई.वी.एम. जोड़ना, सिलिंग प्रक्रिया, मतदान अभिकर्ताओं की नियुक्ति, पीठासीन अधिकारी, मतदान दल क्र.1,2,3 के कर्तव्य, सेवीवर्गीय मतदाता, प्रवासी मतदाता, ए. एस. डी. सूची, प्रतिनिधि मतदाता, डाक मतपत्र, रिकार्ड किये गये मतो का लेखा तैयार करना पीठासीन की डायरी आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी जा रही है।


अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं रिटर्निंग ऑफीसर विधानसभा खरसिया रोहित कुमार सिंह द्वारा आज शासकीय महात्मा गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय खरसिया में चल रहें निर्वाचन प्रशिक्षण का अवलोकन किया गया। इस दौरान प्रशिक्षण कक्ष में जाकर पीठासीन अधिकारी, मतदान दल क्र. 1,2,3 के लिए लगाए गए अधिकारी कर्मचारियों से उनके कर्तव्यों के संबंध में प्रश्न पुछे । आगामी निर्वाचन को सफल बनाने प्रशिक्षण को गंभीरतापूर्वक लेने हेतु मतदान दल के रूप में नियुक्त अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित किया।


इस दौरान जिला नोडल एवं डिप्टी कलेक्टर समीर बड़ा, तहसीलदार शिवकुमार डनसेना, नायब तहसीलदार सुश्री दिव्या वैद्य, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी (प्रशिक्षण प्रभारी) एवं राजस्व निरीक्षक, पटवारी, कोटवार आदि उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

पालक-शिक्षक बैठक 2025-26 छत्तीसगढ़: पूरी गाइड

Udise Plus data Entry 2023-24

जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा खरसिया में ली गई समीक्षा बैठक