मंजू पटेल बनी हमारे नायक खरसिया, विकासखंड खरसिया,जिला-रायगढ के प्राथमिक शाला बड़े देवगांव की शिक्षिका श्रीमती मंजू पटेल आज दिनांक 30 मार्च 2022 को cgschool.in वेबसाइट में हमारे नायक के रूप में चयनित हुई हैं। श्रीमती मंजू पटेल शिक्षिका के द्वारा 100 दिवसीय भाषा पठन एवं गणितीय कौशल कार्यक्रम हेतु प्रथम सप्ताह से ही सक्रिय रुप से प्रयास किया जा रहा है। बच्चे निर्धारित अधिगम को प्राप्त कर पाए इस हेतु उन्होंने राज्य एवं जिला परियोजना कार्यालय के दिए हुए निर्देशानुसार स्व स्फूर्त होकर बच्चों के साथ गतिविधि जारी रखीं। इनके प्रयास के परिणाम स्वरूप इनके विद्यालय में अध्ययनरत नन्हे बच्चों ने शासन द्वारा निर्धारित अधिगम को प्राप्त करने में सफलता पाए हैं। श्रीमती मंजू पटेल एक मेहनती शिक्षिका हैं और इन्होंने शैक्षिक गतिविधियों में बेहतर परिणाम देने के लिए अथक परिश्रम किया है। उनके इस सफलता पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक एवं समस्त संकुल समन्वयक, प्रधान पाठकों और व...